बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के शिक्षक कक्ष में सोमवार को प्रभारी प्राचार्या प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी की अध्यक्षता में नैक और रूसा के लिए आंतरिक कमेटी गठन को लेकर बैठक हुई. इसमें यूजीसी के मानदंडों के अनुरूप जितनी कमेटियां होनी चाहिए, उनका गठन किया गया. प्रत्येक कमेटी में स्थायी शिक्षकों के साथ अतिथि अध्यापक,
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व संघ के पदधारक कमेटी के सदस्य बनेंगे. छह दिसंबर को कमेटी गठन होगा. रूसा के लिए आठ दिसंबर को 12 बजे सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. उक्त सेमिनार में रूसा और नैक के मापदंडों पर चर्चा की जायेगी. 14 दिसंबर से 11 बजे से सेमिनार होगा. इसमें मानव संसाधन विकास विभाग के निदेशक स्तर के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में प्रो सी पटनायक, डॉ मल्लिक, प्रो आर एल महतो, डॉ एस पी सिह, डॉ एस कैवर्त डॉ बालकृष्ण बेहरा, प्रो पी प्रसाद, प्रो त्रिवेदी आदि उपस्थित थे.