गुड़ाबांदा. महेशपुर की घटना, दहशत में हैं ग्रामीण
Advertisement
डायन बता सास-बहू को पीटा, गांव छोड़ गयी बहू
गुड़ाबांदा. महेशपुर की घटना, दहशत में हैं ग्रामीण घटना के बाद से सेनगो मार्डी अपने भाई के घर चली गयी है बड़काकोचा गांव के धुमा सुपाई और साल्हाई ने दोनों को लाठी से पीटा थाने को नहीं है घटना की जानकारी, भय से सास-बहू नहीं गयी थाने गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत महेशपुर गांव में विधवा […]
घटना के बाद से सेनगो मार्डी अपने भाई के घर चली गयी है
बड़काकोचा गांव के धुमा सुपाई और साल्हाई ने दोनों को लाठी से पीटा
थाने को नहीं है घटना की जानकारी, भय से सास-बहू नहीं गयी थाने
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थानांतर्गत महेशपुर गांव में विधवा बहू सेनगो मार्डी (55) और सास सलमा मार्डी (75) पर डायन का आरोप लगाकर दो लोगों जमकर पिटाई की. घटना चार अक्तूबर की रात की है. प्रताड़िता सास-बहू ने बताया कि डायन कहकर बड़काकोचा गांव के धुमा सुपाई और साल्हाई ने लाठी से मार कर जख्मी कर दिया. सेनगो मांडी के सिर में गंभीर चोट लगी है. वह भय से अपना घर छोड़ कर कुड़ियान गांव के चारेसाकड़ा टोला में अपने भाई के घर में रह रही है. वहीं सास सलमा मार्डी अपने घर में भयभीय है. डर के कारण सास-बहू ने अबतक थाने में जानकारी नहीं दी है.
दो लोगों ने लाठी से पीटा : सेनगो
बहू सेनगो मार्डी और सास सलमा मार्डी विधवा हैं. घर में दोनों अकेली रहती है. चार अक्तूबर को बड़काकोचा गांव में एक श्राद्ध कर्म में गयी थी. वहां से घर लौटी और सो गयी. आधी रात को धुमा सुपाई और साल्हाई उसके घर आया और लाठी से पीटने लगा. दोनों कह रहे थे कि तुम मेरे पिता को डायन विद्या से खा गयी हो. हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे. उसकी सास को पीटा. उसके पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है. उसके दो बेटे हैं. दोनों चेन्नई में मजदूरी करते हैं.
ग्रामीणों ने स्वीकारा घटना हुई है
इस संबंध में महेशपुर गांव के अधिकांश लोग कुछ नहीं बता रहे हैं. कुछ ग्रामीणों ने सिर्फ इतना बताया कि डायन के आरोप में पिछले दिनों गांव की दो विधवा के साथ मारपीट हुई है. इससे अधिक वे कुछ नहीं जानते हैं.
थाने में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. मुझे इस बात की सूचना नहीं है. मामले आने पर कार्रवाई की जायेगी.
– कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी, गुड़ाबांदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement