7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार मांग ठुकराने पर भी नहीं हारी हिम्मत, ट्रेन के िलए रेलमंत्री को चैन से नहीं रहने दिया : सांसद

सांसद, विधायक व ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने लाइट दिखा किया रवाना घाटशिला: घाटशिला रेलवे स्टेशन में बुधवार की रात से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ. बुधवार की रात 9 बजकर 18 मिनट पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस घाटशिला के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. यहां सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र और […]

सांसद, विधायक व ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने लाइट दिखा किया रवाना

घाटशिला: घाटशिला रेलवे स्टेशन में बुधवार की रात से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ. बुधवार की रात 9 बजकर 18 मिनट पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस घाटशिला के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. यहां सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र और 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव के नेतृत्व में ट्रेन के चालक का माला पहना कर स्वागत किया गया. वहीं सांसद ने लाइट दिखा कर घाटशिला स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रवाना किया. सांसद ने कहा कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव के लिए बार-बार उनकी मांग नकारी गयी. उन्होंने भी हिम्मत नहीं हारी और जनता की मांग को पूरा कर दम लिया.
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु से लेकर गार्डन रीच के पदाधिकारियों को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पर चैन से रहने नहीं दिया. सांसद ने कहा कि यूसिल, आइसीसी कंपनी, पयर्टकों के बड़ी तादाद में घाटशिला
आने-जाने और घाटशिला वासियों की वर्षों पुरानी मांग को आधार बना कर इसे प्रस्तुत किया. तब इसमें उन्हें सफलता हासिल हुई. सांसद ने कहा कि चिरूगोड़ा हॉल्ट की मांग पर वे पूरी तत्परता से जुटे हैं. सिकराबासा- हल्दीपोखर में ओवर ब्रिज और जुगसलाई में यू टर्न वाला ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर विचार चल रहा है. घाटशिला रेलवे स्टेशन और स्टेशन के बाहर की सड़क को जल्द दुरुस्त करने की योजना है.
इस मौके पर फकीर चंद्र अग्रवाल, आरपी शर्मा, कमल किशोर प्रसाद, बबलू प्रसाद, राज कुमार पांडेय, शिव रतन अग्रवाल, अजीत पांडेय, हेमंत नारायण सिंहदेव, सुरेश रवानी, विजय पांडेय, माना कुंडू,
विकास अग्रवाल, तापस बोस, मुनमुन पांडेय, प्रमुख हीरामनी मुर्मू, माला दे, भास्कर नायक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
घाटशिला में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव का गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत
ट्रेन पर चढ़ कर लोगों का अभिवादन करते सांसद.
सुबह में एक टिकट और शाम में पांच टिकट कटा
आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर के कर्मी ने बताया कि सुबह में अप टरेन का एक टिकट कटा और शाम में डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए पांच लोगों ने पुरी का टिकट कटाया. सुबह में ट्रेन के रुकने पर यात्रियों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. अब पुरी और नई दिल्ली जाने और आने में सुविधा होगी.
जुलूस में शामिल सांसद, विधायक और अन्य.
विद्युत की पहल पर पुरुषोत्तम रुकी : सरोज
ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर घाटशिला की जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि सांसद घाटशिला का विकास चाहते हैं. वे विकास करने में जुटे हैं. क्षेत्र के लोगों की हर मांग पूरी की जायेगी.
भाजपा सरकार जनता की हर मांग पूरा करेगी
विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है. विद्युत के साथ अर्थिंग काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता की मांगें भाजपा सरकार पूरा कर के दम लेगी. इसके लिए सरकार व मंत्री काम कर रहे हैं.
भाजपाइयों ने जुलूस निकाला, पटाखे फोड़े
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के आगमन से पूर्व भाजपाइयों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला. जुलूस बीओआइ मोड़ से निकाला गया. भाजपाइयों ने सांसद और विधायक का स्टेशन पर माला पहना कर स्वागत किया. भाजपाइयों ने पटाखें भी फोड़े. पुरुषोत्तम के ठहराव की खुशी में सांसद और विधायक को लड्डू खिलाया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफी खुश रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें