चाकुलिया के अग्रसेन भवन में मुखिया और स्वयं सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण
पंचायतों को विकास की गति देने को कहा
चाकुलिया : चाकुलिया के अग्रसेन भवन में प्रखंड स्तरीय मुखिया, पीपीटी और स्वयं सेवकों को पंचायत नियोजन दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. इसमें बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने कहा कि जनप्रतिनिधि और स्वयं सेवक मिल कर पंचायत का विकास करें. पंचायत में योजनाओं का चयन ग्रामसभा के माध्यम से करें. जनप्रतिनिधि उन्हीं योजनाओं का चयन करें, जो जन कल्याणकारी हो. प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी-अपनी पंचायतों में विकास को गति दें. प्रशिक्षक सुजीत कुमार गिरी और अजय कुमार महतो ने प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण में जिप सदस्य शिव चरण हांसदा ने कहा कि पंचायत की विकास में पंचायत जनप्रतिनिधि और स्वयं सेवकों की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि उन योजनाओं का चयन करें, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिले और अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिल सके. मौके पर उप प्रमुख रंजीत गोप, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, मुखिया रीदानाथ मुर्मू, प्रभास हांसदा, कान्हाई मांडी, मंजूला मुर्मू, सरस्वती हांसदा, कुंती मांडी, कुंती रानी मुंडा, हिरामुनी हांसदा समेत सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.