बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर चौक के पास एनएच छह पर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक कंटेनर संख्या एनएल 01-के- 1774 के धक्के से जगन्नाथपुर निवासी साइकिल सवार मंगल गोराई (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थाना प्रभारी कुलदीप राम ने पुलिस की जीप से इलाज के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया.
स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बारीपादा रेफर कर दिया गया. बारीपादा अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. एनएच के किनारे एक बस खड़ी थी. मंगल गोराई साइकिल से एनएच पार कर रहा था. तभी दासीशोल की जा रहे कंटेनर ने उसे धक्का मार दिया. उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची है. सीएसची में थाना प्रभारी प्रभारी कुलदीप राम और झामुमो नेता आदित्य प्रधान में 500-500 रुपये देकर एंबुलेंस में डीजल भरवाया और बारीपादा भेजा गया. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.