10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की एसकेजेजे इंटर कॉलेज की जांच

प्राचार्य से स्थापना वर्ष, विद्यार्थियों, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शिक्षक आदि की जानकारी ली मुसाबनी : उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ और बीइइओ ने स्थापना अनुमति प्राप्त शिक्षण संस्थानों की स्थल की जांच की. एसकेजेजे इंटर कॉलेज के प्राचार्य निशिकांत महतो से स्थापना वर्ष, विद्यार्थियों की संख्या, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की संख्या, […]

प्राचार्य से स्थापना वर्ष, विद्यार्थियों, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शिक्षक आदि की जानकारी ली

मुसाबनी : उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ और बीइइओ ने स्थापना अनुमति प्राप्त शिक्षण संस्थानों की स्थल की जांच की. एसकेजेजे इंटर कॉलेज के प्राचार्य निशिकांत महतो से स्थापना वर्ष, विद्यार्थियों की संख्या, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की संख्या, भूमि संबंधी कागजात, पिछले तीन वर्ष का परीक्षा परिणाम समेत कई तरह की जानकारियां प्राप्त की. बीडीओ संतोष गुप्ता और बीइइओ बैकुंठ महतो ने जीसीजेडी हाई स्कूल की जांच की. स्कूल के
प्रधानाध्यापक एसपी चौहान से बिंदुवार जानकारी हासिल की. जानकारी के मुताबिक शिक्षा सचिव के निर्देश पर डीसी ने बीडीओ को अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित कर स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज और हाई स्कूलों की बिंदुवार जांच करने का निर्देश दिया है. बीडीओ के मुताबिक इसके पूर्व में बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी, मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज तथा हिंदी हाई स्कूल चापड़ी की स्थल जांच कर बिंदुवार जानकारी ली गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द जांच प्रतिवेदन जिला में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें