धालभूमगढ़ : गुड़ाबांदा प्रखंड की भालकी और मुसाबनी प्रखंड की गोहला पंचायत में किसानों के खेत में लगे धान, सब्जी और दहलन के पौधे वायु प्रदूषण के कारण झुलसने लगे हैं. इसे लेकर किसान चिंतित हैं. भालकी पंचायत के कन्यालुका के ग्राम प्रधान झाझिया टुडू, शत्रुघ्न टुडू, बाइला टुडू, कासरूत हांसदा, वरदे हेंब्रम, वकील टुडू, लखन टुडू, सिदो टुडू, गोहला के बागुन हांसदा, गणेश हांसदा, धीरेन हांसदा, दांदू राम मुर्मू, रंजीत मुर्मू, शीलू हांसदा के किसानों ने बताया कि 24 और 25 अगस्त को आइसीसी कंपनी ने सुबह सात बजे गैस रिलीज किया था.
इसके कारण दोनों पंचायतों के खेतों में लगे पौधों को नुकसान पहुंचा है. गैस के कारण पंचायत क्षेत्र में अंधेरा छा गया. गैस से आंखें जलने लगी. दो दिन गैस का प्रभाव क्षेत्र में रहा. गैस प्रदूषण से दोनों पंचायतों में धान और सब्जी (बरबटी, बैगन, रहर, मूंग और बिरही) के पौधे झुलस गये. पौधों के पत्ते लाल हो गये हैं. इसके साथ ही झाड़ियों और जंगल के पत्ते भी झुलस गये हैं. वायु प्रदूषण से दोनों पंचायतों में लगभग 600 एकड़ में लगे पौधे झुलस गयी.
किसानों ने बताया कि अगर और गैस छोड़ा गया, तो पौधे पूरी तरह नष्ट हो जायेंगे. गोहला के किसान अनुराग बेसरा के मुताबिक उनकी 5 एकड़ खेत में लगे धान के पौधे गैस से झुलस गये हैं. चेतन टुडू, सुनाराम मार्डी, अमाय टुडू, रामराय मार्डी, मेघराय मार्डी, सोमाय टुडू समेत अन्य किसानों के खेत में लगे धान के पौधे झुलस गये हैं.