बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 33 से सटे रेड लाइट एरिया में देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार पांच युवक, तीन युवतियों, संचालिका जोसना व उसके वाहन चालक मोती राणा के खिलाफ थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के बयान पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. संचालिका व उसका चालक फरार है. वहीं गिरफ्तार पांच युवक और तीन युवतियों को पुलिस जेल भेजेगी. इसकी जानकारी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने दी.
ज्ञात हो कि 26 अगस्त की रात पुलिस ने शेख मैनुद्दीन (अनार नगर पूर्वी मेदनीपुर), प्रदीप महतो (ओड़िशा का बांगरीपुशी), सरोज कुमार सिंह (ओड़िशा स्थित बारीपादा के मुर्गाबाड़ी), स्वाधीन हांसदा (ओड़िशा के कुलियाना स्थित दरखुली) व अमित कुमार गिरी (बड़शोल थाना क्षेत्र के मानुषमुरिया) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों को गिरफ्तार किया था. एक युवती बंगाल के घाटाल की, दूसरी 24 परगना और तीसरी कांथी की हैं.