घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैधनाथ प्रधान ने बताया कि प्रखंड के सरकारी स्कूलों में लगभग साढे बारह हजार विद्यार्थियों का आधार लिंक करने के लिए दस्तावेज लिये गये हैं. इसमें से अभी तक ढाई हजार छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बना है. उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए कहा कि क्या हो रहा है. इसकी जानकारी उन्हें है. इस मामले में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक और जिला की बैठक में इसकी लिखित शिकायत की गयी है. ढाई हजार विद्यार्थियों का आधार लिंक कैंप लगा कर किया जाय.
ताकि अभिभावक और छात्र-छात्राओं को सुविधा हो सके. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक आधार कार्ड बनाने के लिए सही मायने में भटक रहे हैं. प्रमुख हीरामनी मुर्मू ने कहा कि आधार कार्ड के लिए संबंधित पदाधिकारी से बात की जायेगी. ताकि आधार कार्ड बनाने में सहुलियत हो सके. ताकि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिले. उप प्रमुख श्रवण कुमार अग्रवाल ने कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास से आधार कार्ड के मामले में बात की थी. उनसे अभिभावकों ने शिकायत की है कि राशि लेने के बाद भी उनके बच्चों का आधार कार्ड बन रहा है.