कुछ सामान मुखिया के घर में कुछ पुराने पंचायत भवन में
Advertisement
पंचायत सचिवालय विहीन है लोधाशोली पंचायत
कुछ सामान मुखिया के घर में कुछ पुराने पंचायत भवन में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत सचिवालय नहीं बना चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत सचिवालय का निर्माण नहीं हुआ है. सचिवालय के कुछ सामान मुखिया के घर में और कुछ सामान पुराने पंचायत […]
जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत सचिवालय नहीं बना
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत सचिवालय का निर्माण नहीं हुआ है. सचिवालय के कुछ सामान मुखिया के घर में और कुछ सामान पुराने पंचायत भवन में पड़े हैं. लाखों के सामान बर्बाद हो रहे हैं. इसी भवन में सचिवालय चलने की बात कही जा रही है. आरोप है कि इसका ताला कभी खुलता नहीं है. मुखिया यहां बैठ कर जनता के हित में काम नहीं करते हैं.
सोलर लाइट सिस्टम पुराने भवन में
पांच माइल में सड़क के किनारे स्थित पुराने पंचायत भवन में सोलर लाइट का सिस्टम लगा है. मगर इसमें बत्ती नहीं जलती है. उक्त भवन के कमरों में कई कुर्सियां रखी हैं. भवन के चारों ओर झाड़ियों की भरमार है. भवन के पिछले भाग में शराब की टूटी हुई बोतलें पड़ी हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सोलर सिस्टम सुरक्षित नहीं है.
मुखिया के घर के बाहर पड़ा है जेनरेटर
पंचायत सचिवालय के लिए आवंटित जनरेटर कई साल से लोधाशोली में मुखिया के घर के बाहर खुले में पड़ा है. इसका उपयोग नहीं हो रहा है. वर्षा और धूप से जनरेटर खराब हो रहा है. सचिवालय के लिए मिले कंप्यूटर, आलमीरा, जेरॉक्स मशीन मुखिया के घर में रखी हुई हैं. इनका उपयोग नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement