प्रतिभाओं को पार्टी चुनाव चिह्न से सम्मानित करना निंदनीय: कुणाल
Advertisement
कॉलेज के आइएससी, आइकॉम और आइए टॉपरों को सम्मानित किया गया
प्रतिभाओं को पार्टी चुनाव चिह्न से सम्मानित करना निंदनीय: कुणाल बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सोमवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो बीएम गिरी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इसमें कॉलेज की आइएससी टॉपर मोनिका ओझा, आइकॉम टॉपर राम चंद्र हेंब्रम और आइए टॉपर देवी साव को मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सोमवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो बीएम गिरी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इसमें कॉलेज की आइएससी टॉपर मोनिका ओझा, आइकॉम टॉपर राम चंद्र हेंब्रम और आइए टॉपर देवी साव को मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सम्मानित किया. विधायक ने प्रभारी प्राचार्य प्रो बीएम गिरी को सिंडिकेट के सदस्य मनोनीत किये जाने पर सम्मानित किया. विधायक ने जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति व छात्र नेताओं के इसी कॉलेज के पूर्व छात्र होने के कारण सम्मानित किया.
विधायक ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करना ठीक है, लेकिन किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह देकर सम्मानित करना निंदनीय है. शिक्षा का मकसद है कि इनसान बन कर सामाजिक दायित्व को समझें. विधायक ने कहा कि एक माह में गुड़ाबांदा प्रखंड से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस की व्यवस्था की जायेगी.
प्रभारी प्राचार्य प्रो गिरी ने कहा कि विधायक ने विद्यार्थियों से किया वायदा पूरा किया. बीएड की पढ़ाई में अहम भूमिका निभायी. समारोह में कॉलेज के संस्थापक स्व हराधन घोष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. समारोह का संचालन डी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पी प्रसाद ने किया. इस मौके जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी, प्रो चिन्मय पटनायक, प्रो एस चंद्रा, प्रो बिरबल हेंब्रम, आदित्य प्रधान, असित मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement