नाकाबंदी के दूसरे दिन बेंद-चाकुलिया सड़क जाम करते पुलिस ने झाविमो के 16 समर्थकों को गिरफ्तार किया. सभी को थाना में रखा गया है. झाविमो समर्थक सड़क पर बैठ गये. इससे कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गयी. दोनों ओर कई वाहन खड़े हो गये. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया.
सड़क जाम से मुक्त हो गयी और यातायात सामान्य हो गया. पुलिस ने मो इकबाल, टिल्लू पसारी, राणा मल्लिक, राजा बारिक, धनंजय करुणामय, बलराम महतो, चंद्र मोहन मांडी समेत 16 समर्थकों को गिरफ्तार किया.
गालूडीह: झाविमो के दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी को लेकर दूसरे दिन रविवार को भी एनएच 33 पर पुलिस अलर्ट रही. गालूडीह बस स्टैंड के पास सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. वहीं स्थानीय पुलिस हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी. जानकारी हो कि स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो ने 11 और 12 जून को झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की थी. इसका का मांझी परगना महाल समेत कई आदिवासी- मूलवासी संगठनों ने समर्थन किया है.
घाटशिला : आर्थिक नाकेबंदी के दूसरे दिन रविवार को घाटशिला प्रखंड में कोई असर दिखायी नहीं पड़ा. एनएच 33 पर वाहनों का आवागमन जारी रहा. झाविमो समर्थक सड़कों पर नहीं उतरे. दूसरे दिन भी आर्थिक नाकेबंदी को लेकर पुलिस सतर्क रही. यात्री बसें सामान्य रूप से चलीं. एनएच पर लंबी दूरी की वाहनों का आवागमन जारी रहा. पुलिस फुलडुंगरी में दमकल के साथ मौजूद थी. दूसरी तरफ एनएच पर पुलिस गश्त लगा रही थी. किसी की गिरफ्तारी सूचना नहीं है.