मुसाबनी : पाथरगोड़ा नाला के पास समारोह आजोजित कर गुरूवार को आदिवासी परंपरा का निर्वाह हुआ. दो बच्चियों के बीच फूल बैठाया गया. मकर के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रामदास सोरेन, विधायक प्रतिनिधि प्रधान सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाघराय मार्डी समेत कई लोग उपस्थित थे. तांबाजुड़ी के बुढ़ान सोरेन की पुत्री सोनिया सोरेन तथा गूड़ा निवासी मेघराय हांसदा की पुत्री मंजू हांसदा कके बीच फूल (मित्र) बनाया गया.
फूल बना कर दोनों परिवार एक दूसरे के हर सुख- दुख में साथ देने का वायदा किया. समारोह की शुरुआत के पूर्व दोनों बच्चियों को परिवार की महिलाओं ने पाथरगोड़ा नाला में स्नान करा कर साड़ी पहनायी गयी और पारंपरिक ढंग से श्रृंगार किया गया. फूल बनने वाली दोनों बच्चियों एक ही साड़ी पहनी थीं.
इस मौके पर दोनों परिवार वाले, रिश्तेदार उपस्थित थे. विधायक ने दोनों को अपनी ओर से उपहार दिया और दोनों की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर झामुमो नेता सोमाय सोरेन, लखी हांसदा, सहदेव धल, मोहन मुमरू, लखन मुमरू समेत समाज के लोग उपस्थित थे. इस मौके पर सामूहिक भोज का आयोजन हुआ.