19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी बारिश व समृद्धि के लिए हुई मां मोड़े पूजा

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नागा बाबा कॉलोनी स्थित दिशोम जाहेर गाड़ परिसर में मा मोड़े पूजा कमेटी के तत्वावधान में रविवार को धूमधाम से मा मोड़े पूजा की गयी. नायके सुशील मुर्मू ने मंत्रोच्चारण कर पूजा करवायी. आदिवासी समुदाय के लोगों का मानना है कि मा मोड़े पूजा करने से क्षेत्र में […]

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नागा बाबा कॉलोनी स्थित दिशोम जाहेर गाड़ परिसर में मा मोड़े पूजा कमेटी के तत्वावधान में रविवार को धूमधाम से मा मोड़े पूजा की गयी. नायके सुशील मुर्मू ने मंत्रोच्चारण कर पूजा करवायी. आदिवासी समुदाय के लोगों का मानना है कि मा मोड़े पूजा करने से क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख समृद्धि बनी रहती है. संथाल समाज के लोग जाहेर गाड़ पहुंच कर मारांग बुरू जाहेर आयो की पूजा की.

शाम में कमेटी के अध्यक्ष होपोन सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित में झाविमो नेता समीर महंती ने कहा कि आदिवासी संस्कृति अनमोल है. समाज के युवा संगठित होकर अपनी संस्कृति की रक्षा करें. समारोह को नगपं अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, शिव चरण हांसदा, बहरागोड़ा की जिप सदस्य ऐलिश मांडी आदि ने भी संबोधित किया. समाज के महिलाओं ने मांदर और धमसे की थाप पर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान, प्रदीप मल्लिक, राणा मल्लिक, अमर हांसदा, कमेटी के सचिव सोहराय बास्के, साहेब राम हांसदा, बलराम मांडी, लखन मांडी, देव दुलाल मुर्मू, स्वरूप मुर्मू, जयपाल हांसदा, लखन हेंब्रम, वि श्वनाथ किस्कू, साहेब राम मुर्मू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें