मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के इंडिकेटर में गिरावट देखने को मिली है. वित्तीय वर्ष 15-16 में सीएचसी में प्रखंड के 1954 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया. सीएचसी में 877 तथा यूसिल में 95 संस्थागत प्रसव हुए, जबकि 227 घर पर प्रसव हुआ.
Advertisement
सरकारी चिकित्सा व्यवस्था का इंडिकेटर गिरा
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के इंडिकेटर में गिरावट देखने को मिली है. वित्तीय वर्ष 15-16 में सीएचसी में प्रखंड के 1954 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया. सीएचसी में 877 तथा यूसिल में 95 संस्थागत प्रसव हुए, जबकि 227 घर पर प्रसव हुआ. 2015-16 में प्रखंड में 88 गर्भपात हुए. सीएचसी […]
2015-16 में प्रखंड में 88 गर्भपात हुए. सीएचसी में 153 गर्भवतियों को एमजीएम रेफर किया गया. 15-16 में ओपीडी में 10,968 रोगियों का इलाज हुआ. इंडोर में 4495 रोगियों का इलाज किया गया.
सीएचसी द्वारा 1785 का पूर्ण टीकाकरण किया गया. इससे पूर्व 14-15 में सीएचसी में 1999 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया था.
सीएचसी में 976, यूसिल में 101 संस्थागत प्रसव हुए थे. जबकि 241 प्रसव घर पर हुए थे. वर्ष 2014-15 में 1980 का पूर्ण टीकाकरण किया गया था. 2014-15 में 11,116 रोगियों का ओपीडी में इलाज हुआ था, जबकि इंडोर में 5295 रोगियों का इलाज हुआ था. वर्ष2014-15 की तुलना में वर्ष 2015-16 में सीएचसी में हेल्थ इंडीकेटर्स में गिरावट देखने को मिली है. संस्थागत प्रसव की संख्या के साथ ओपीडी तथा इंडोर में मरीजों की संख्या में कमी आयी है. जबकि स्वास्थ्य विभाग प्रभारी चिकित्सक समेत करीब 10 चिकित्सकों की पदस्थापन मुसाबनी सीएचसी में की गयी है.
इसके साथ ही 3.5 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधा वाला सीएचसी भवन केंदाडीह में बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग स्थानीय लोगों के दबाव में अप्रैल से केंदाडीह में सीएचसी में ओपीडी प्रारंभ कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement