चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के शांति निकेतन पल्ली कॉलोनी में नव निर्मित भव्य रामकृष्ण मंदिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह आठ मई से शुरू होगा. मंदिर रामकृष्ण परमहंस देव की मूर्ति स्थापित हो गयी है. इसकी प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए नव निर्मित मंदिर सज-धज कर तैयार है.
मंदिर तक जाने वाली सड़कों की साफ-सफाई की गयी है. भव्य तोरण द्वार बने हैं. पश्चिम बंगाल के चंदन नगर की विद्युत सज्जा से इलाका जगमगा उठा है. मंदिर के पास भक्तों तथा कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल का निर्माण करवाया गया है. दो दिनों तक यहां भक्तों का मेला लगेगा. कार्यक्रम में रामकृष्ण मठ के कई स्वामी उपस्थित रहेंगे.
उद्योग पति सह समाजसेवी श्यामल खां ने कहा कि मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर आठ और नौ मई को विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व शिबू रंजन खां की इच्छा थी कि यहां रामकृष्ण मंदिर की स्थापना हो. अपने पिता की इच्छा को पूरी करने के लिए उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया है. श्री खां ने बताया कि दो दिवसीय समारोह की तैयारी उनकी मां बेला खां की देखरेख में हो रहा है.