27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल का चुनाव आठ मई को

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी विश्रामागार में रविवार को झारखंड राज्य प्रामथिक शिक्षक संघ की बैठक दामोदर सीट की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ ने छह बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 8 मई को घाटशिला अंचल का चुनाव होगा. इसके लिए 4 और 5 मई को प्रत्याशी के नामों की घोषणा, […]

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी विश्रामागार में रविवार को झारखंड राज्य प्रामथिक शिक्षक संघ की बैठक दामोदर सीट की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ ने छह बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 8 मई को घाटशिला अंचल का चुनाव होगा. इसके लिए 4 और 5 मई को प्रत्याशी के नामों की घोषणा, 6 मई को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी और तीन बजे तक नाम वापस, 7 मई को प्रत्याशी के नामों की घोषणा,

आवश्यकता पड़ने पर 9 मई को आठ बजे से 12 बजे तक मतदान और चार बजे मतगणना और विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. चुनाव में नामांकन पदाधिकारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य सत्यजीत सीट, चुनाव पर्यवेक्षक आशीष कुमार मिश्रा, पीठासीन पदाधिकारी जलधर भुइयां और मतदान पदाधिकारी व मतगणना पदाधिकारी सुधांशु शेखर मुंडा उपस्थित होंगे. प्रोन्नति, मूल सेवा पुस्तिका सह मूल नियुक्ति पत्र, मैट्रिक/इंटर बोर्ड का प्रमाण पत्र, इ सविर्स रिटर्न,

पदस्थापन विवरणी आदि दो दिन के अंदर बीइइओ को जमा करना और संबधित पदाधिकारी को 8 मई 16 तक जिला कार्यालय में जमा करेंगे. अनुस्थिति विवरणी और प्रधानाध्यापक/प्रभारी के अवकाश पर रहने पर मुखिया से हस्ताक्षर कर किसी तरह की बाध्यता नहीं रहने पर बीइइओ से अपील की जायेगी.

5मई तक प्रोन्नति नहीं करने पर 11 मई 16 को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय बैठक में लिया गया. बैठक में चित्रसेन भकत, बलराम सिंह, शुक्ला सिंह, युगल सरदार, काली पद पाल, सफक इकबाल, गोपाल दे, प्रदीप माझी, मनोज कुमार मिश्र, मृगांक शेखर नायक, रोहनी कांत सिंह सरदार, बलराम हेंब्रम, अमलेश माइती, प्रबोध साव, हेमागिरी गोराई, कातिर्क माहली उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें