बहरागोड़ा : हरागोड़ा की मौदा पंचायत के खुदपुटली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों की जान जोखिम में डलवा कर कुएं से पानी भरवाया जाता है. भीषण गर्मी में प्लास्टिक की बाल्टी में बच्चों से पानी मंगवाया जाता है. स्कूल का एकमात्र चापाकल जल एवं स्वच्छता विभाग और पंचायत जन प्रतिनिधियों की लापरवाही से खराब पड़ा है. इस कारण बच्चों को स्कूल से एक किमी दूर स्थित कुआं से पानी लाना पड़ता है. इस विद्यालय में 250 बच्चे पढ़ते हैं.
सोमवार को दिन के करीब 11 बजे स्कूल ड्रेस पहने कई बच्चे कुआं से रस्सी और बाल्टी के सहारे पानी भर रहे थे. ऐसे में कोई दुर्घटना हो सकती है. बच्चों ने लगभग 20 लीटर वाली प्लास्टिक की बाल्टी भरी. गर्मी से बेहाल बच्चे मुश्किल से बाल्टी उठाकर स्कूल ला रहे थे. स्कूल में माता समिति की सदस्य भी दूर से पानी लाकर मध्याह्न भोजन बनाती हैं. स्कूल की शिक्षिका ने कहा कि स्कूल का चापाकल कई दिनों से खराब है.