ट्रक पोल से टकराया एनएच घंटों रहा जाम
Advertisement
काशिदा. आदमी व कुत्ता को बचाने में हुआ हादसा
ट्रक पोल से टकराया एनएच घंटों रहा जाम घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत काशिदा के पास एनएच-33 पर गुरुवार की सुबह कुत्ते के साथ मॉर्निंग वाक पर निकले युवक को बचाने के क्रम में ट्रक बिजली पोल से टकराकर पलट गया. घटना में बिजली का तार एनएच पर गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा. एनएच के […]
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत काशिदा के पास एनएच-33 पर गुरुवार की सुबह कुत्ते के साथ मॉर्निंग वाक पर निकले युवक को बचाने के क्रम में ट्रक बिजली पोल से टकराकर पलट गया. घटना में बिजली का तार एनएच पर गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा. एनएच के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर पहुंचे बिजली मिस्त्री ने एनएच से बिजली का तार हटाया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ.
ट्रक (जेएच 05एस/5924) चालक राम कुमार और खलासी गणेश नायक ने बताया कि एक व्यक्ति कुत्ता लेकर एनएच के किनारे टहल रहा था. कुत्ता अचानक एनएच पर आ गया. कुत्ता को भगाने के लिए व्यक्ति भी एनएच पर आ गया. दोनों को बचाने के लिए ट्रक को विपरीत दिशा में ले जाना पड़ा. इससे ट्रक खंभा से टकरा कर पलट गया. इससे विद्युत तार एनएच पर टूट कर गिर गया. विद्युत तार में विद्युत प्रभावित नहीं था. इससे बड़ा हादसा टल गया.
तार गिरने की सूचना विद्युत विभाग को दी गयी.
विद्युत मिस्त्री एनएच पर पहुंचे और टूटे हुए तार की मरम्मत की. इसके बाद एनएच पर आवागमन सुचारू हुआ. दुर्घटना में ट्रक चालक और खलासी को हल्की चोट पहुंची है. दोनों निजी चिकित्सक से इलाज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement