10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज कॉम में कुर्की और एजेंटों पर शिकायतवाद दर्ज करने का सिलसिला जारी

घाटशिला/जादूगोड़ा : राज कॉम में कुर्की और राज कॉम के एजेंटों पर शिकायतवाद दर्ज करने का सिलसिला जारी है. सोमवार को लाखों रुपये लेकर फरार कमल के राज कॉम टावर में पुलिस ने दूसरे दिन कुर्की, जब्ती की. एक ओर जहां इधर कुर्की जब्ती की कर्रवाई हो रही थी, वहीं दूसरी ओर घाटशिला कोर्ट में […]

घाटशिला/जादूगोड़ा : राज कॉम में कुर्की और राज कॉम के एजेंटों पर शिकायतवाद दर्ज करने का सिलसिला जारी है. सोमवार को लाखों रुपये लेकर फरार कमल के राज कॉम टावर में पुलिस ने दूसरे दिन कुर्की, जब्ती की.

एक ओर जहां इधर कुर्की जब्ती की कर्रवाई हो रही थी, वहीं दूसरी ओर घाटशिला कोर्ट में राज कॉम के एक एजेंट के खिलाफ रुपये की हेराफेरी की शिकायतवाद दर्ज की जा रही थी. घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सोमवार को जुगसलाई निवासी महेश खेरवाल ने जादूगोड़ा के राज कॉम के दो एजेंटों यूसिल कॉलोनी निवासी अमुल सुंतबाई व अभिमन्यु पातर पर 4 लाख 50 हजार रुपये की हेराफेरी करने की शिकायतवाद दर्ज करायी है.

दर्ज शिकायतवाद में महेश ने कहा है कि उसने छह माह तक 22 हजार 500 रुपये राज कॉम के एजेंटों को जमा करने के लिए दिया था. 6 माह में 22,500 रुपये 9 अप्रैल 2013 को 1 लाख 50 हजार हुई. उसने कहा कि 8 जुलाई को 3 लाख की राशि जमा हुई. परंतु छह माह बाद उक्त राशि बढ़ कर चार लाख 50 हजार हुई.

जब उसने एजेंटों से राशि के संबंध में जानकारी ली तो एजेंटों ने उसे कुछ भी नहीं बताया और राशि की हेराफेरी कर दी. इसी मामले में कोर्ट में सी-1/199/2013, दिनांक 23 दिसंबर 13 के तहत दोनों एजेंटों के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420 और120 (बी) के तहत शिकायतवाद दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें