अब पंचायत के खाते में विकास की राशि आयेगी’
Advertisement
ग्राम सभा में ग्रामीण योजना बनायें
अब पंचायत के खाते में विकास की राशि आयेगी’ बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मौदा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को मुखिया सुलता मुंडा की अध्यक्षता में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्राम सभा आयोजित की गयी. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मौदा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को मुखिया सुलता मुंडा की अध्यक्षता में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्राम सभा आयोजित की गयी. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने गांधी जी के सपने को साकार करने के लिए पंचायतों को अधिकार देने का निर्णय लिया है. अब ग्रामीण अपनी योजना को खुद तैयार करेंगे.
ग्रामीणों को किसी अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अब पंचायत के खाते में विकास की राशि आयेगी. ग्रामीण ग्राम सभा में योजना बनायें और उसे धरातल पर उतारें.
उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को भी साकार करना है. इसके लिए ग्रामीण शौचालय के निर्माण पर बल दें. उ़न्होंने कहा कि योजना में पहली प्राथमिकता पेयजल की और दूसरी वर्षा के पानी के संरक्षण का. इसके लिए तालाब, कुआं का निर्माण एवं बड़े जलाशयों का जीर्णोद्धार करना होगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम ने बहरागोड़ा चाकुलिया के बीच और हाता-हल्दीपोखर के बीच दो ग्रिड बनाने की सहमति दी है. जिला में छह नये बिजली सब स्टेशन बनेंगे. ग्राम सभा में बीडीओ ज्ञानमणी एक्का ने कहा कि ग्रामीण शौचालय, पेयजल और जल संरक्षण के साथ जरूरत के मुताबिक सड़क, क्लब भवन और चबूतरा निर्माण जैसी योजनाएं लें.
ग्रामीणों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोलने, उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने तथा निश्चित अवधि में विभिन्न पत्र निर्गत किये जाने की मांग की. इस अवसर पर पंसस केतकी नायक, पीपीटी के सदस्य, वार्ड सदस्य समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर बासा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन गौरव पुष्टि ने दिया. सभा में अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement