बहरागोड़ा : बहरागोड़ा लैंपस की कार्यकारिणी समिति ने लेखापाल अरविंद मंडल तथा सहायक लेखापाल तापस साव को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया है. कार्यकारिणी के कई सदस्यों के साथ गाली ग्लौज करने के आरोप में सहायक लेखापाल के खिलाफ थाना में सनहा दर्ज कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है. फिलहाल असीत कुमार दे लेखापाल का कार्य संभालेंगे. यह निर्णय विगत दो फरवरी को संपन्न कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया.
Advertisement
निलंबित होंगे मुख्य व सहायक लेखापाल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा लैंपस की कार्यकारिणी समिति ने लेखापाल अरविंद मंडल तथा सहायक लेखापाल तापस साव को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया है. कार्यकारिणी के कई सदस्यों के साथ गाली ग्लौज करने के आरोप में सहायक लेखापाल के खिलाफ थाना में सनहा दर्ज कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है. फिलहाल असीत कुमार […]
बैठक में शामिल थे. कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी समिति के 12 में से नौ सदस्य उपस्थित थे. बैठक में लैंपस के अध्यक्ष दीनबंधु खाटुआ, शिव शंकर ओझा, अभिजीत घोष, अमर धावड़िया, मोहन लाल टुडू, आशीष खाटुआ, मिहीर दलाई, चंडी चरण साव समेत नौ सदस्य उपस्थित थे.
मुख्य और सहायक लेखापाल पर है आरोप. मुख्य लेखापाल अरविंद मंडल और सहायक लेखापाल तापस साव पर आर्थिक अनियमितता और गबन से संबंधित आरोप हैं. इस संबंध में कार्यकारिणी ने जांच की मांग की थी. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कार्यालय सहायक, निबंधक सहयोग समितियां घाटशिला के बसंत कुमार राय तथा वरीय अंकेक्षक पदाधिकारी अरविंद कुमार दास ने जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के आदेश पर पांच दिसंबर 2015 और 23 दिसंबर 2015 को लैंपस में जांच की थी.
जांच रिपोर्ट में भी अनियमितता की पुष्टी करते हुए लैंपस कार्यकारिणी को जांच रिपोर्ट सौंपी गयी थी. रिपोर्ट में जमा खर्च बही में भारी गड़बड़ी करने समेत अन्य कई आरोप लगाये गये थे. कहा गया था कि लैंपस का किसी भी कर्मी की सेवा स्थायी नहीं होती है. वे मानदेय कर्मी होते हैं और उनको लैंपस की प्रबंधकारिणी समिति ही नियुक्त करती है. अत: प्रबंधकारिणी समिति को यह अधिकार है कि लैंपस में किस कर्मी को रखा जाये और किस कर्मी को नहीं रखा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement