गालूडीह : घाटशिला के चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर टुडू ने गुरुवार को गालूडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण किया. इस पीएचसी में कोई चिकित्सक नहीं रहने से मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है. पिछले सात माह से चिकित्सक विहीन अस्पताल है. मौके पर उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल और महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने चिकित्सा प्रभारी से यहां चिकित्सक देने की मांग की.
डॉ शंकर टुडू ने कहा कि सप्ताह में तीन दिन घाटशिला के एक चिकित्सक यहां आयेंगे. किस-किस दिन आयेंगे यह तय कर बाद में जानकारी दे देंगे. इस पीएचसी में पानी और बिजली की समस्या भी जल्द दूर होगी. इस पीएचसी के पास ही आयुश (आयुर्वेदिक) क्लीनिक बनेगा. इसके लिए जहां ले आउट किया गया है.
उक्त स्थल से हट कर पीछे क्लीनिक बनाने की मांग उप प्रमुख और मुखिया ने की. डॉ टुडू ने कहा कि पीएचसी के पीछे खाली जमीन है वहां ही आयुश क्लीनिक बनेगा. चिकित्सा प्रभारी ने एएनएम समेत सभी चिकित्सा कर्मियों से मिले और पीएचसी की व्यवस्था देखी. डॉ टुडू ने कहा कि सिविल सर्जन से बात हुई है. गालूडीह पीएचसी में सप्ताह में तीन दिन घाटशिला से कोई चिकित्सक जाकर बैठेंगे. ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके.