धालभूमगढ़ : भाकपा किसान सभा के तत्वावधान में गुरुवार को तेतुलडांगा और बगुला के किसानों की बैठक निरंजन नमाता की अध्यक्षता में बगुला में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मंुडा ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए लड़ानी लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जनता आगे रहती है. कानून पीछे चलता है.
Advertisement
किसानों की समस्याओं के लिए लड़नी होगी लड़ाई
धालभूमगढ़ : भाकपा किसान सभा के तत्वावधान में गुरुवार को तेतुलडांगा और बगुला के किसानों की बैठक निरंजन नमाता की अध्यक्षता में बगुला में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मंुडा ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए लड़ानी लड़नी होगी. उन्होंने कहा […]
क्षेत्र में सरकार द्वारा नहर निर्माण करायी जा रही है. नहर निर्माण किसानों के हित में नहीं हो रहा है. सरकार सिंचाई सुविधा के लिए किसानों से कर वसूली करेगी. किसान अपने लाब के लिए नहर का निर्माण करा रहे हैं. भूमि का जो मुआवजा दिया जा रहा है. वह कम है. सरकार ने घोषित मुआवजा लेने के लिए किसानों को आगे आना होगा. लड़ाई लड़नी होगी. गांव में किसान सभा का संगठन बनाना होगा. किसानों को अपनी मांग स्वयं तय करना होगा. यह किसानों के अस्तित्व की लड़ाई है.
किसानों के बीच तालमेलग नहीं रहेगा तो हार निश्चित है. बैठक में राज्य महासचिव सुरजीत सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष उत्पल विश्वास, मुसाबनी अध्यक्ष अनिल भकत, धालभूमगढ़ अध्यक्ष भूतेश मुंडा ने संबोधित किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जनवरी को किसान बगुला से जुलूस निकाल कर एसडीओ कार्यालय का घेराव करेंगे. किसान एसडीओ को मांग पत्र सौंपेंगे. बैठक में झंटू महतो, नगेन मुंडा, कमल मुंडा, बंक बिहारी गोराई, गोरा मुंडा, सुकेन मुंडा, दिकू मुर्मू, लुकमान अली, शोभा नमाता, सावित्री गोराई, किरण महतो, पार्वती मुंडा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement