7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप चालू कर कुएं का पानी निकाला, तब मिला शव

गालूडीह : छात्रावास के पीछे जंगल इलाका है. समीप में पंचायत भवन और फॉरेस्ट ऑफिस भी है. यहां रात में तो दूर दिन में भी कोई नहीं आता है. इसी निजर्न स्थान पर झाड़ियों से घिरे एक कुएं से छात्र सुभजीत महतो की लाश बरामद हुई. कुएं के पास ही श्मशान घाट भी है. यहां […]

गालूडीह : छात्रावास के पीछे जंगल इलाका है. समीप में पंचायत भवन और फॉरेस्ट ऑफिस भी है. यहां रात में तो दूर दिन में भी कोई नहीं आता है. इसी निजर्न स्थान पर झाड़ियों से घिरे एक कुएं से छात्र सुभजीत महतो की लाश बरामद हुई.

कुएं के पास ही श्मशान घाट भी है. यहां बस्ती के लोग मुर्दे जलाते हैं. कुएं में पानी लबालब भरा था. कुएं के पास बच्चे का टोपी व एक चप्पल मिलने से लोगों को आशंका हुई की कुएं के अंदर शव है, तब पुलिस की मदद से कुएं में पंप लगा पानी बाहर निकाला. सुबह 8 से 11 बजे तक पानी निकाले जाने पर कुएं से शव को बाहर निकाला गया.

बच्च कुएं तक कैसे पहुंचा?

अहम सवाल है इस निजर्न स्थान पर रात में बच्च कैसे पहुंचा. वह खुद आया या यहां लाया गया. बच्चा का एक चप्पल छात्रावास में तो दूसरा कुएं के पास मिला. इससे बहुत कुछ मामला साफ हो गया है. बच्चे का टोपी भी कुएं के पास मिला. प्रबल आशंका है कि हत्या करने के पश्चात बच्चे के शव को साक्ष्य छुपाने के लिए कुएं में फेंका गया. पुलिस भी इस बात को मान रही है. इसी दिशा में पुलिसिया जांच शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें