10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर बाद कॉलेज की समस्याओं पर होगा विचार

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में सोमवार को कॉलेज कमेटी के तत्वावधान में नवांगतुकों का स्वागत समारोह प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समारोह में विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस कॉलेज के विद्यार्थी एक मंच पर आकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे […]

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में सोमवार को कॉलेज कमेटी के तत्वावधान में नवांगतुकों का स्वागत समारोह प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समारोह में विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस कॉलेज के विद्यार्थी एक मंच पर आकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं. मान सम्मान प्राप्त करने के लिए शिक्षा का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बेहतर पढ़ाई के बाद ही आइएएस, आइपीएस, चिकित्सक, अभियंता बन सकते हैं. तभी झारखंड विकसित राज्य बन सकता है. उन्होंने कहा कि मकर के बाद कॉलेज की समस्याओं को दूर करने के लिए बैठक होगी. बैठक में ही समस्याओं पर बल दिया जायेगा.

इंटर प्रथम सीढ़ी : डॉ विनोद कुमार. डॉ विनोद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं. जो प्रति वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं. उन्होंने कहा कि इंटर प्रथम सीढ़ी है. अगर प्रथम सीढ़ी पर सही ढंग से पार कर गये तो निश्चित रूप से आगे की सीढ़ी विद्यार्थी चढ़ लेंगे.
किसानों की समस्या पर ध्यान दें विद्यार्थी : सिंह. समारोह को प्रो एडीपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को जय जवान, जय किसान और जय विद्यवान का नारा बुलुंद करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ किसानों की समस्याओं पर ध्यान दें.
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम. फ्रेसर्स वेलकम के मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर डॉ मनमथ नारायण सिंह, प्रो इंदल पासवान, नरेश कुमार, छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत किस्कू, सचिव नीतू महतो, संयुक्त सचिव माया नमाता, उप सचिव दुर्गा चरण हांसदा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहन लाल टुडू, सुराई मार्डी, मनसा राम हांसदा, रघुनाथ मुर्मू, सिदो मार्डी, शंकर बेहरा, देबू महतो समेत शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. संचालन सुष्मिता राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें