25 बच्चे सभी प्रकार के टीके से वंचित
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के सबसे बीहड़ पंचायत झाटीझरना के बच्चे जन्म लेने के बाद टीका करण से भी वंचित हो रहे हैं. गुरुवार को झाटीझरना में टीकाकरण था, परंतु एएनएम नहीं गयी. नाराज ग्रामीणों ने हंगामा मचाया.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रति सप्ताह गुरुवार को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके दिये जाते हैं. 21 नवंबर को बालीडीह गांव में भी टीकाकरण नहीं हुआ और गुरुवार झाटीझरना गांव में टीकाकरण नहीं हुआ. इससे ग्रामीण भड़क गये हैं. माताएं अपने बच्चों को लेकर दोपहर दो बजे बैठी रही, परंतु एएनएम नहीं आयी. ग्रामीणों ने बताया कि टीका नहीं लगने से बच्चे बीमार होंगे.