7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को घेरेंगे प्रखंड कार्यालय

घाटशिला : घाटशिला के इंदिरा मार्केट सब्जी बिक्रेता संघ की बैठक जिला परिषद मैदान में सोमवार को समीर बोस की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सब्जी बिक्रेताओं की समस्याओं को लेकर 8 जनवरी को 11 बजे के बाद सब्जी विक्रेता जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे और प्रखंड कार्यालय का […]

घाटशिला : घाटशिला के इंदिरा मार्केट सब्जी बिक्रेता संघ की बैठक जिला परिषद मैदान में सोमवार को समीर बोस की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सब्जी बिक्रेताओं की समस्याओं को लेकर 8 जनवरी को 11 बजे के बाद सब्जी विक्रेता जुलूस की शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे और प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे.

कहा गया कि तत्कालीन एसडीओ ने जन प्रतिनिधियों की सहमति से सब्जी बिक्रेताओं को इंदिरा मार्केट में बैठने के लिए अनुमति प्रदान करायी थी. लेकिन जिला परिषद की भूमि की घेराबंदी की जा रही है. एक तरफ मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है तो दूसरी तरफ सब्जी बिक्रेताओं को बैठने के लिए भूमि नहींं मिल रही है. वर्ष 2002 से ही यहां सब्जी विक्रेता सब्जी बेच कर परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं.

अधिकांश सब्जी बिक्रेता गरीब, पिछड़ी जाति के पुरुष और महिलाएं हैं. उनकी जीविका का साधन यही है. तथा कथित शॉर्पिंग मॉल निर्माण के नाम पर सब्जी बिक्रेताओं को यहां से हटाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. इसकी संघ ने निंदा की है. संघ ने बताया कि सब्जी बिक्रेताओं के लिए स्थायी भूमि आबंटित करने, सब्जी विक्रेताओं की भूमि पर शेड, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की व्यवस्था करने और मछली, मीट, फल, चाय दुकानदारों को भी सुविधाएं देने की मांग पर 8 जनवरी को प्रखंड कार्यालय का घेराव होगा.

बैठक में संघ की कमेटी का गठन हुआ. उपदेष्टा उत्पल विश्वास, मो आलम, सुरेंद्रनाथ, अध्यक्ष समीर बोस, उपाध्यक्ष चैतन शील, पिंटू पात्रो, महासचिव सुब्रती मल्लिक, कोषाध्यक्ष मधुसुदन गोराई, सदस्यों में रोहित कुमार मन्ना, हाड़ी राम, रहमानुद्दीन, सिराफउद्दीन, हरे कृष्ण सीट, सुनील, पार्वती महतो, करूणा, कल्पना, काजल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें