घाटशिला : मुसाबनी में अपने भाई की हत्या करने के आरोप में घाटशिला उपकारा में बंद कैदी की रविवार को एमजीएम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसे टीवी की बीमारी थी.
उसे शनिवार को इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया था. आज उसने एमजीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. लुगू माहली मुसाबनी के लाटिया का निवासी था.
उसने अपने ही भाई की वर्ष की 2011 हत्या कर दी थी. वह जेल में कई दिनों से बीमार चल रहा था. कल जब उसकी जेल में अचानक तबीयत खराब हुई, तो उसे इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया. रविवार की दोपहर में उसने वहां दम तोड़ दिया.