विधायक-इइ ने किया बुरुडीह डैम का निरीक्षण, होगा कायाकल्प
घाटशिला : घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन विधायक बनने के तीन साल चार माह बीत जाने के बाद पहली बार मंगलवार की सुबह बुरूडीह डैम पहुंचे और डैम का लघु वितरणी प्रमंडल संख्या 10 के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने डैम के दोनों फाटकों को भी देखा.
श्री सोरेन ने कहा कि डैम के सौंदर्यीकरण के लिए जिला में 65 लाख रुपये एक साल से पड़ा है. उन्होंने कहा कि राशि से तत्काल फाटक की मरम्मत करायी जायेगी. उन्होंने कार्यपालक अभियंता से पूछा कि डैम के फाटक की मरम्मत में कितनी राशि खर्च होगी. अगर 15 लाख में फाटक की मरम्मत होती है, तीन दिन के अंदर उपायुक्त से बात कर राशि का स्थानांतरण करायेंगे और विभाग से काम कराया जायेगा.
इइ ने कहा कि चांडिल मैकनिकल विभाग ने डैम का निरीक्षण किया है. फाटक की मरम्मत में 15 लाख खर्च होने की उम्मीद है. उस विभाग को पैसा उपलब्ध करायेंगे. शेष राशि डैम के सौंदर्यीकरण में खर्च होगी. इसके लिए जिला से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक प्राक्कलन तैयार नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों से इस मसले पर बात करते हैं. मौके पर जगदीश भकत, बपाई दास, कालचिती के उप मुखिया विश्वनाथ गोराई, काजल डॉन, बाघराय हांसदा उपस्थित थे. जगदीश भकत ने कहा कि विधायक पहले भी डैम गये थे. जब भी डैम के अगल-बगल के गांव आते हैं. डैम के रास्ते ही गुजरते हैं.