10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़सा और गालूडीह में रावण दहन, उमड़ी भीड़

जोड़सा में रामदास सोरेन और लालटू महतो ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन गालूडीह : असत्य पर सत्य के जीत के प्रतिक विजया दशमी के दिन शुक्रवार शाम को गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा और महुलिया में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. रावण दहन देखने के लिए दोनों जगह पुरुष और महिला भक्तों की […]

जोड़सा में रामदास सोरेन और लालटू महतो ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
गालूडीह : असत्य पर सत्य के जीत के प्रतिक विजया दशमी के दिन शुक्रवार शाम को गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा और महुलिया में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. रावण दहन देखने के लिए दोनों जगह पुरुष और महिला भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक रावण दहन का कार्यक्रम चलता रहा. जोड़सा में 40 फीट का रावण का पुतला बनाया गया था. झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन और जिला सचिव लालटू महतो ने रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं गालूडीह के महुलिया में 20 फीट का पुतला बनाया गया है.
रावण दहन के पूर्व एक घंटे तक आतिशबाजी की गयी. रंग-बिरंगे पटाखे फोड़े गये. जोड़सा में ग्रामीणों की ज्यादा भीड़ उमड़ी. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रावण का दहन किया गया. मौके पर जोड़सा कमेटी के महावीर महतो, समरेश महतो, प्रभात बोस, सोनू प्रमाणिक, राखोहरी महतो, पिंटू महतो, अनूप महतो, राजेन महतो आदि सदस्य उपस्थित थे. वहीं महुलिया कमेटी के सिप्पू शर्मा, प्रणवेश दत्ता, विश्वजीत पांडा, सपन पाल, त्रिपथ, घासू सूत्रधर, अमर दीप शर्मा आदि सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
पायरागुड़ी में भी हुआ रावण दहन
बड़ाकुर्शी पंचायत के पायरागुड़ी में भी शुक्रवार शाम में रावण दहन हुआ. पूजा कमेटी के बांसती प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम हुआ. यहां भी रावण दहन देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.
लेबर स्पोर्टिंग क्लब का रावण दहन
धालभूमगढ़. लेबर स्पोर्टिंग क्लब महुलीशोल के तत्वावधान में फुटबॉल मैदान में 22 अक्तूबर की शाम को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रावण दहन देखने के लिए पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम के आयोजन में गोपाल दलाई, शंकर नमाता, गौतम नमाता, गौरांग खामराई, अजीत दिगार, बादल दिगार, टुनाराम राणा, विश्वजीत नमाता, भास्कर नमाता, बुधु राणा आदि ने अहम भूमिका अदा की.
गंधनिया में रावण दहन संपन्न
घाटशिला. घाटशिला के गंधनिया हाट मैदान में सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी कमेटी काड़ाडुबा- बड़ादाधिका के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 अक्तूबर की शाम विजया दशमी के दिन रावण दहन का कार्यक्रम का संपन्न हुआ. रावण दहन देखने के लिए आसपास के गांवों की भीड़ उमड़ी. आकर्षक आतिशबाजी के बीच रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा पंडाल के पास बांग्ला यात्रा का भी आयोजन हुआ. बांग्ला यात्रा देखने के लिए भीड़ उमड़ी. मौके पर रामदास सोरेन भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें