Advertisement
शिक्षक को पीटा व डायरेक्टर को घेरा
घाटशिला . संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में छात्रों के बीच मारपीट का मामला, अभिभावक उग्र घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सोमवार को अभिभावकों द्वारा हंगामा मचाने की सूचना पाकर पुलिस पहुंची, मगर स्कूल पहुंचते ही अभिभावकों से उलझ गयी. पुलिस के रवैये से अभिभावक खफा हो गये और पुलिस की बातों […]
घाटशिला . संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में छात्रों के बीच मारपीट का मामला, अभिभावक उग्र
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सोमवार को अभिभावकों द्वारा हंगामा मचाने की सूचना पाकर पुलिस पहुंची, मगर स्कूल पहुंचते ही अभिभावकों से उलझ गयी. पुलिस के रवैये से अभिभावक खफा हो गये और पुलिस की बातों का जम कर विरोध किया.
अभिभावकों ने कहा कि पुलिस छात्र पिटाई प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई स्कूल प्रबंधन और निखिल कुमार सिंह की पिटाई करने वाले छात्र के खिलाफ नहीं किया है. निदेशक और छात्र की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अभिभावक घटना का विरोध कर रहे हैं तो पुलिस उनसे गलत ढंग से पेश आ रही है. लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में निदेशक के साथ अभिभावक और स्थानीय प्रबंधन समिति की बैठक हुई.
निदेशक ने छात्रों का आंदोलन कुचला. 12 वीं कॉमर्स के छात्रों ने आरोप लगाया कि वे निखिल कुमार सिंह की पिटाई करने वाले छात्र कुामर प्रियदर्शी को स्कूल से रेस्टीकेट करने की मांग पर आंदोलन करने वाले थे. मगर निदेशक एसजे सिंह ने उन्हें धमकी दी कि अगर वे स्कूल में आंदोलन करते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement