मुसाबनी : सोमवार को घाटशिला के एसडीओ अमित कुमार पानी से घिरे ग्रामीणों की स्थिति देखने पत्नीपाल पहुंचे. स्कूल में राहत कैंप में एसडीओ, डीएसपी ने लोगों के लिए बनायी जा रही भोजन सामग्री का निरीक्षण किया.
शंख नदी के किनारे एसडीओ ने एक चार माह के बच्चे की स्थिति को देखा. उक्त बच्चे को लेकर राहत कैंप में उसके दादा संग्राम हेंब्रम पहुंचे थे. बच्चे के पिता छानु हेंब्रम भी राहत कैंप में था. बच्चे की मां बच्चे को छोड़ कर कहीं चली गयी है. एसडीओ ने बच्चे की स्थिति को देखा और उसे अपने गोद में ले लिया.
जब एसडीओ को बच्चे के मां द्वारा छोड़कर चले जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चे के लिए लेक्ट्रोजन लाने के लिए दो सौ रुपये दिये. दादा को बच्चे की देखभाल को कहा.