Advertisement
भजन संध्या में उमड़ी भीड़
मुसाबनी : मुसाबनी नंबर एक स्थित मौसी बाड़ी में रथयात्र कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ. सरायकेला, झाड़ग्राम और जादूगोड़ा से आये कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. भजन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सरायकेला से आये ज्योति लाल साहु, चंद्रशेखर कर, […]
मुसाबनी : मुसाबनी नंबर एक स्थित मौसी बाड़ी में रथयात्र कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ. सरायकेला, झाड़ग्राम और जादूगोड़ा से आये कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
भजन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सरायकेला से आये ज्योति लाल साहु, चंद्रशेखर कर, जयराम दास और मनोज षाड़ंगी ने प्रभु जगन्नाथ पर आधारित ओड़िया और हिंदी में भजन प्रस्तुत किया. केला बगान की प्रतिभा महतो ने नृत्य प्रस्तुत किया. बिनती सथपती निर्देशन में मोनिका, नंदनी, रिंकी, टिंकी ने भजन प्रस्तुत किया. जादूगोड़ा से आयी रितिका दास, स्वेता थापा, मल्लिका दत्ता ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया.
समीर दास, गणोश नारायण देव, दामोदर थापा समेत अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि डॉ जीसी सथपती ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कमेटी को धन्यवाद दिया. मौके पर मुख्य रूप से सपन कुमार नंदी, दशरथ सिंह, संजय महंती, वन बिहारी पटनायक, गोल्क घोष समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement