9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा स्कूल में एडल्ट फिल्म दिखाये जाने का मामला : फिल्म की सीडी जब्त, जांच कर होगी कार्रवाई

जांच करने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि व पुलिस, हंगामा गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 12वीं की छात्राओं को ‘एक पहेली लीला’ नामक एडल्ट फिल्म दिखाये जाने के मामले पर गुरुवार को स्कूल में काफी हंगामा हुआ. मामले की जांच के लिए प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक […]

जांच करने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि व पुलिस, हंगामा
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 12वीं की छात्राओं को ‘एक पहेली लीला’ नामक एडल्ट फिल्म दिखाये जाने के मामले पर गुरुवार को स्कूल में काफी हंगामा हुआ. मामले की जांच के लिए प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में गठित जांच टीम आज जिप सदस्य राजू कर्मकार और प्रमुख श्रृति देवगम के नेतृत्व में स्कूल पहुंची. करीब चार घंटे तक टीम ने जांच की. जांच के बाद मामला पुलिस को सौंप दिया गया.
थाना प्रभारी कुलदीप राम भी स्कूल पहुंचे और टीम के साथ स्कूल की वर्तमान वार्डेन रजली टुडू, तत्कालीन वार्डेन लिपिका साव, शिक्षिकाओं, रोकड़पाल और छात्राओं से पूछताछ की. पुलिस ने स्कूल से ‘एक पहेली लीला’ फिल्म की सीडी को भी जब्त कर लिया. दोनों वार्डेन ने मामले का लिखित आवेदन पुलिस को सौंपा. पुलिस ने कहा मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी. जांच टीम में उलदा के मुखिया वकील हेंब्रम, बड़ाकुर्शी के बांसती प्रसाद सिंह, जोड़सा के पंसस राखोहरी महतो, ठाकुर प्रसाद मार्डी, रोहित हांसदा, अशोक महतो, मनसा राम महतो, सुबोध विषई आदि शामिल थे.
फिल्म दिखाने का खुला राज
टीम के सामने पूर्व वार्डेन लिपिका साव, शिक्षिका सुकांता और छात्राओं ने स्कूल में एक पहेली लीला नामक फिल्म दिखाये जाने का राज खोला. टीम को सुश्री साव ने बताया कि 17 मई को स्कूल के हॉल में फिल्म दिखायी गयी थी. छात्राओं को दो बार उक्त फिल्म दिखाये जाने के बाद सीडी को गायब कर दिया गया था. 4 जुलाई को सीडी को जब्त कीर गयी थी.
टीम के सामने छात्राओं ने भी एक पहेली लीला फिल्म देखे जाने की बात स्वीकारी. वर्त्तमान वार्डेन रजली टुडू ने कहा कि फिल्म कब दिखायी गयी, मुङो पता नहीं है. तब मैं वार्डेन नहीं थी.
प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की की टीम के जांच के बाद वर्त्तमान और पूर्व वार्डेन ने लिखित शिकायत की है. मामला थाना पहुंचा है. सीडी जब्त कर ली गयी है. गल्र्स हॉस्टल में एडल्ट फिल्म दिखानी गलत है. पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
कुलदीप राम, थाना प्रभारी, गालूडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें