Advertisement
राज्य की शिक्षा सचिव को सौंपेगी रिपोर्ट
राज्यस्तरीय टीम ने किया घाटशिला के 15 स्कूलों का निरीक्षण गालूडीह/घाटशिला : शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय एक टीम ने मंगलवार को घाटशिला प्रखंड के महुलिया और सालबनी संकुल के करीब 15 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम में राज्य कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार और एडीपीओ प्रकाश कुमार शामिल थे. टीम सालबनी संकुल […]
राज्यस्तरीय टीम ने किया घाटशिला के 15 स्कूलों का निरीक्षण
गालूडीह/घाटशिला : शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय एक टीम ने मंगलवार को घाटशिला प्रखंड के महुलिया और सालबनी संकुल के करीब 15 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम में राज्य कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार और एडीपीओ प्रकाश कुमार शामिल थे. टीम सालबनी संकुल के दस स्कूलों में से गयी. फिर महुलिया पहुंची. इस संकुल के महुलिया मारवाड़ी मवि, बांग्ला मवि, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि स्कूलों में भी गये और पूरी जानकारी ली.
टीम ने स्कूलों में शौचालय है या नहीं. है तो उपयोग में लाया जा रहा है या नहीं, बच्चों की उपस्थिति, प्रयास कार्यक्रम का क्या हाल, एमडीएम और शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की. टीम बीआरसी भी पहुंची. यहां बीआरपी और बीपीओ के साथ बैठक कर कई जानकारियां ली. टीम के साथ बीपीओ गौतम राणा, बीआरपी संजीत दत्ता, चितरंजन महतो आदि भी उपस्थित थे. टीम के पदाधिकारियों ने महुलिया बांग्ला स्कूल की प्रभारी एचएम भारती सरकार से पूछा कि कितने बच्चे हैं. जबाव मिला 120. आज कितनी उपस्थिति है, तो कहा गया कि 75.
पिछले दो-तीन दिनों की बच्चों की उपस्थिति मांगी गयी, तो पता चला कि सोमवार को 98 बच्चे स्कूल आये थे. 11 जुलाई को 90 और 10 जुलाई को 102 बच्चे आये थे. स्कूल का शौचालय भी बेकार पड़ा मिला. स्कूल को बांग्ला माध्यम का है, परंतु यहां हिंदी में पढ़ाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement