बहरागोड़ा : विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर आजसू द्वारा एनएच पर मानव श्रृंखला बनाने के कार्यक्रम को बहरागोड़ा खेत मजदूर यूनियन ने समर्थन दिया. यूनियन के समर्थक विभिन्न जगहों पर मानव श्रृंखला बनाने के लिए एनएच पर उतरे.
बहरागोड़ा में एनएच 33 पर यूनियन के नेता रवींद्र नाथ दास के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाया गया. मौके पर बिक्रम किस्कू, अरुण कुमार बारिक, बीएन सिंह, प्रदीप सीट, तापस उपाध्याय, शेखर जाना, गौरांग सबर, हाड़ी राम सिंह, दिपेश नायक, रवि कांत मन्ना समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
श्री दास ने बताया कि बहरागोड़ा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर यूनियन के समर्थक एनएच पर उतरे और मानव श्रृंखला बनाया. उन्होंने कहा कि जन हित से संबंधित किसी भी समस्या के लिए किये जा रहे आंदोलन को यूनियन समर्थन देगा. उन्होंने आजसू द्वारा राज्य को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को जायज ठहराया.