शाह एवं स्वाती कंपनी में प्रदूषण जांच करने पहुंची विस की टीम
पोटका : पोटका प्रखंड के शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड तथा स्वाती उद्योग प्रा लिमिटेड कंपनी में प्रदूषण की जांच करने के लिए मंगलवार को झारखंड विधानसभा पर्यावरण नियंत्रण समिति की एक टीम खापरसाई और जुड़ी पहुंची.
यह जांच टीम पोटका के पूर्व विधायक अमूल्यो सरदार के शिकायत के पश्चात पर्यावरण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष विष्णु भैया के निर्देश पर पहुंची थी, जिसका नेतृत्व झारखंड विधानसभा के उपसचिव एसके झा कर रहे थे.
टीम ने कंपनी का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से पूछताछ के साथ–साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की. ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाने का आरोप भी लगाया. वहीं टीम के अधिकारियों ने शाह कंपनी के अधिकारी एसपी मिश्र, अरविंद नायक एवं एके मित्र से बिंदुवार पूछताछ की. शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में पूछताछ के पश्चात टीम जब स्वाती उद्योग प्रा लिमिटेड कंपनी पहुंची, तो कोई अधिकारी नहीं मिले.
कंपनी को जांच टीम के अधिकारियों ने रिपोर्ट के लिए जमशेदपुर तलब किया. उपसचिव एसके झा ने कहा कि अध्यक्ष के निर्देश पर किये जा रहे जांच की रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. इस दौरान मुख्य रूप से प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी के अलावा झामुमो के पूर्व विधायक अमूल्यो सरदार भी मौजूद थे.