पर्यावरण दिवस पर महिलाओं की प्रशंसनीय पहल
चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र के सुनसुनिया साल जंगल में फिर से साल वृक्षों की कटाई शुरू हो गयी है. रोजाना साल वृक्षों को काटा जा रहा है. गुरुवार को जंगल में साल वृक्ष काटने की सूचना पाकर सुनसुनिया पुरनाडीह गांव की महिला वन सुरक्षा समिति की सदस्य हाथों में कुल्हाड़ी, डंडा और कटारी लेकर जंगल पहुंची.
समिति की सदस्यों को जंगल में आता देख वृक्ष काटने वाले लकड़ियों को छोड़ कर भाग निकले.समिति की सदस्यों ने लकड़ी माफियाओं को खदेड़ते हुए साल लकड़ियों को जब्त कर गांव लेकर आयी. महिलाअ़ों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर रेंजर गोरख राम वन कर्मियों को गांव भेजा. समिति द्वारा जब्त की गयी लकड़ियों को अपने कब्जे में लिया. इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष पानो मांडी, सोहागी मांडी, सालको हेंब्रम, आरती हेंब्रम, अंजली हेंब्रम, दिपाली टुडू, पिंकी हेंब्रम, मयनो मुमरू, रानी हेंब्रम आदि उपस्थित थी.
पहरेदारी कर करती हैं वनों की रक्षा
सुनसुनिया पुरनाडीह महिला वन सुरक्षा समिति सुनसुनिया साल जंगल की रक्षा परेदारी कर करती हैं. समिति की उपाध्यक्ष पानो मांडी ने कहा कि वे सभी टीम बना कर बारी बारी से पहरेदारी करती हैं. उन्होंने कहा कि जंगल से लकड़ी काटते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लिया जाता है और चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है. दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है.