Advertisement
सात मासूमों को निगल गयी अज्ञात बीमारी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु के आदर्श ग्राम भालकी का हाल विगत आठ माह के दौरान अज्ञात बीमारी से हो गयी दो सबर समेत अभी भी बीमार हैं कई बच्चे मासूमों की मौत से प्रशासन है बेखबर, दहशत में हैं ग्रामीण धालभूमगढ़ : नक्सल प्रभावित गुड़ाबांदा प्रखंड का भालकी गांव को राज्यसभा सांसद प्रदीप […]
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु के आदर्श ग्राम भालकी का हाल
विगत आठ माह के दौरान अज्ञात बीमारी से हो गयी दो सबर समेत अभी भी बीमार हैं कई बच्चे
मासूमों की मौत से प्रशासन है बेखबर, दहशत में हैं ग्रामीण
धालभूमगढ़ : नक्सल प्रभावित गुड़ाबांदा प्रखंड का भालकी गांव को राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया है. इसी आदर्श ग्राम में आठ माह के दौरान अज्ञात बीमारी ने दो सबर समेत सात मासूमों को निगल लिया है.
कई मासूम अज्ञात बीमारी से जूझ रहे हैं. मृत सभी बच्चों की उम्र पांच से 14 वर्ष के बीच की है. ग्रामीणों के मुताबिक सभी बच्चे ब्रेन मलेरिया और पीलिया से पीड़ित थे. गरीबी के कारण बीमार बच्चों का बेहतर इलाज नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने जड़ी-बूटी और झाड़ फूंक का सहारा लिया. ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज कराया. इलाके में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था फेल है. बच्चों की मौत से प्रशासन बेखबर है और ग्रामीण दहशत में हैं.
यहां के ग्रामीणों ने बताया कि भालकी में उप स्वास्थ्य केंद्र है, परंतु यहां कभी भी चिकित्सक नहीं आते हैं. एएनएम कभी- कभी आती है. पहाड़ और जंगलों से सटे इस गांव के विभिन्न टोलों में मलेरिया और पीलिया का प्रकोप है.
इन बच्चों की मौत हो गयी
भालकी गांव के भुल्लुडीह टोला के गणोश सबर के पुत्र विनोद सबर, पुत्री मालती सबर की मौत हुई है. टोला में माझो हांसदा की पुत्री मुगली हांसदा (13), शुरू टुडू के पुत्र विशाल टुडू (6), बलाई टुडू की पुत्री उषा टुडू (7), ऊपर टोला के जॉन मुमरू के पुत्र रंजीत मुमरू (7),सड़कघुटू टोला के फुदान टुडू की पुत्री बाले मई टुडू (13) की मौत हुई है. अधिकांश बच्चों के माता-पिता ने कहा कि बच्चों का हर संभव इलाज कराया, फिर भी बच्चों की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement