10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवागमन बाधित, बंद से परेशान रहे लोग

बंद को देखते हुए चौकस थी पुलिस. कुड़मी सेना ने जगह-जगह निकाली रैली, सैकड़ों गिरफ्तार राज्य सरकार के टीआरआइ रिपोर्ट के खिलाफ कुड़मी संगठनों का आहूत बंद से पूरा कोल्हान प्रभावित रहा. कोल्हान के अधिकांश क्षेत्रों में जनजीवन की रफ्तार ठहर सी गयी. आवगमन बंद होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा. […]

बंद को देखते हुए चौकस थी पुलिस. कुड़मी सेना ने जगह-जगह निकाली रैली, सैकड़ों गिरफ्तार
राज्य सरकार के टीआरआइ रिपोर्ट के खिलाफ कुड़मी संगठनों का आहूत बंद से पूरा कोल्हान प्रभावित रहा. कोल्हान के अधिकांश क्षेत्रों में जनजीवन की रफ्तार ठहर सी गयी.
आवगमन बंद होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद समर्थकों ने सुबह से ही जुलूस निकाल कर विभिन्न क्षेत्रों में दुकान,हाट आदि बंद कराये. एनएच को जाम कर दिया.जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बंद को देखते हुए पुलिस काफी चौकस थी. गुरु वार को दिन भर पुलिस बंद समर्थकों द्वारा जगह-जगह पर सड़क जाम को हटाने में परेशान रह है. इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया.जिसे बाद में रिहा कर दिया गया.
पटमदा : झारखंड कुड़मी सेना द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद के समर्थन में गुरुवार को सड़क पर निकले समाज के 112 लोगों को पटमदा पुलिस ने बेलटांड़ चौक से गिरफ्तार कर सभी को थाना ले गयी.
शाम पांच बजे सभी आंदोलनकारियों को पुलिस ने रिहा कर दिया. पटमदा में आंदोलनकारियों का नेतृत्व पंचानंद महतो व फनी भूषण महतो कर रहे थे. सभी कुड़मी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग कर रहे थे. पटमदा, बोड़ाम व काटिन के बंद समर्थकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
चौक चौराहों पर टायर जला कर टाटा पटमदा व बड़ाभूम बांदवान मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. इस मौके पर साधुपद महतो, सुजीत महतो, क्षितिज महतो, पूर्ण चंद महतो, अंबुज महतो, दयामय महतो, जयराम महतो, वासुदेव महतो, समीर महतो, प्रदीप महतो, रवींद्रनाथ महतो, मिहिर महतो, शिव शंकर महतो समेत काफी संख्या में समाज के नौजवान, बुद्धिजीवी मौजूद थे.
बहरोड़ा में बंद का असर नहीं
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बंद का असर नहीं देखा गया. यहां के बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे. सरकारी कार्यालय, बैंक आदि खुले रहे और आम दिनों की तरह ही काम हुआ.
डुमरिया में नहीं रहा असर
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में कुड़मी संगठनों का बंद बेअसर रहा. यहां के बाजार आम दिनों की तरह खुले रह. सरकारी कार्यालय, बैंक आदि भी खुले रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें