Advertisement
विधायक ने एसडीओ और जेइ के साथ पुल के लिए स्थल देखा
धालभूमगढ़ : विधायक लक्ष्मण टुडू ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता राज कुमार सिन्हा और कनीय अभियंता केसी यादव के साथ कांड्रापाड़ा- गोगलो सुड़की सड़क के किनारे सुवर्ण रेखा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण यहां से वर्षो से पुल […]
धालभूमगढ़ : विधायक लक्ष्मण टुडू ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता राज कुमार सिन्हा और कनीय अभियंता केसी यादव के साथ कांड्रापाड़ा- गोगलो सुड़की सड़क के किनारे सुवर्ण रेखा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया.
विधायक ने कहा कि ग्रामीण यहां से वर्षो से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का पुल निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. चुनाव के पूर्व ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि विधायक बनने के बाद पुल निर्माण पर पहल की जायेगी. घोषणा धरातल पर उतारने के लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. विशेष प्रमंडल के एसडीओ ने स्थल, मिट्टी और भूमि का निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करेंगे. विभागीय अभियंता द्वारा स्थल का निरीक्षण किये जाने से ग्रामीण खुश हैं.
निरीक्षण के समय नूतनगढ़ पंचायत के मुखिया पायो हेंब्रम, गोगलो के ग्राम प्रधान दिकु हांसदा, कांड्रापाड़ा के ग्राम प्रधान मंगल मुमरू, फागू मुमरू, दशरथ हांसदा, कुश कैवर्त, पांडू कैवर्त, नगेंद्र नाथ हेंब्रम, ठाकुर हांसदा, जीत राय हेंब्रम, श्यामु धीवर, हिंदू राम मार्डी, सुपाई धीवर, विजय धीवर, मुखिया देवानंद सिंह, वासुदेव सिंह समेत गोगलो, कांड्रापाड़ा, सुड़ंगी के ग्रामीण और भाजपा के स्थानीय नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement