Advertisement
दुर्घटना में युवक घायल, जमशेदपुर रेफर
जादूगोडा : कालिकापुर-जादूगोड़ा मुख्य सड़क स्थित बालीजुड़ी गांव के समीप गुरुवार को शाम लगभग सात बजे एक पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से बालीजुड़ी निवासी सौरभ राणा (23) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सौरभ को स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल यूसिल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उचित […]
जादूगोडा : कालिकापुर-जादूगोड़ा मुख्य सड़क स्थित बालीजुड़ी गांव के समीप गुरुवार को शाम लगभग सात बजे एक पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से बालीजुड़ी निवासी सौरभ राणा (23) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सौरभ को स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल यूसिल अस्पताल लाया गया.
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. इधर स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन का पीछा करते हुए जादूगोड़ा मोड़ पर पकड़ लिया और चालक की जम कर धुलाई कर दी. हालांकि कुछ लोगों द्वारा बीच-बचाव करके चालक को बचा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जादूगोड़ा पुलिस जादूगोड़ा मोड़ पहुंची. कुछ समय बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जादूगोड़ा मोड़ के पास रखी पिकअप वैन को भी जादूगोड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया.
यह है मामला. कालिकापुर-जादूगोड़ा मुख्य सड़क बालीजुड़ी के पास अपनी दुकान को बंद करके पैदल अपने घर जा रहे सौरभ राणा को पीछे से आ रही पिकअप वैन (संख्या जेएच05एटी-6516) ने जोरदार धक्का मार दिया और वहां से फरार हो गया. घटना को देखने वाले बालीजुड़ी के लोगो ने पिकअप वैन का पीछा किया. जबकि कुछ लोग घायल सौरभ को यूसिल अस्पताल लाये.
अस्पताल में डॉ रंजना कुमारी ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया. इधर, पिकअप वैन का पीछा करते हुए बालीजुड़ी के लोगों ने जादूगोड़ा मोड़ में पकड़ लिया और चालक तपन गोराई की जम कर धुलाई कर दी. तपन ने बताया कि वह चक्रधरपुर से वैन को लेकर जादूगोड़ा की ओर आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement