घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत स्थित केंदोपोशी गांव के सबर बस्ती से संबंधित खबर पेयजल के बिन कैसे होगी सबर युवती की शादी प्रभात खबर के मंगलवार के अंक में छपने के बाद उक्त बस्ती में खराब पड़े तीन चापाकल की मरम्मत आज हो गयी.
इसके लिए भाजपा नेता बबलू प्रसाद तथा मुखिया माही हांसदा ने पहल की. जल एवं स्वच्छता विभाग के मिस्त्री गांव पहुंचे और चंद घटों में ही चापाकलों की मरम्मत कर डाली. इससे ग्रामीण हर्षित हो गये. विदित हो कि उक्त टोला में तीन चापाकल कई माह से खराब पड़े थे. ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान थे. इस बस्ती में एक सबर युवती और युवक की शादी होने वाली थी.
ग्रामीण इस बात से चिंतित थे कि पानी के बिना कैसे काम चलेगा. तीन चापाकलों की मरम्मत हो जाने से ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया. विभाग के जेइ पीके माझी ने बताया कि प्रखंड में 400 चापाकल की मरम्मत का लक्ष्य था.