चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला में सोमवार को झारखंड जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक चंद्र मोहन मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि माह जुलाई 2009 में मुफ्त में बांटे गये खाद्यान्न की राशि के भुगतान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा.
कहा गया कि एक बाहरी व्यक्ति द्वारा महिला समूह और कुछ ग्रामीण दुकानदारों से एक सादे रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है. इस पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी. उक्त बाहरी व्यक्ति डीलरों के अलावा कुछ राजनीतिक दल के नेताओं को भी गुमराह कर रहा है. उपस्थित डीलरों ने कहा कि संघ एक है और एक ही रहेगा.
किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं किया जायेगा. बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. धन्यवाद ज्ञापन निरंजन पंडा ने किया. बैठक में रामचंद्र मुमरू, जोगेंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, दिलीप महतो, साहस चंद्र राणा, रंजीत दास, शहनवाज आलम समेत अनेक महिला दुकानदार भी उपस्थित थे.