घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद को लेकर सहायक शिक्षक नागेंद्र झा पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.
नतीजतन डीइओ कार्यालय से चिठ्ठी आये आठ दिन हो गये हैं. परंतु अभी तक उन्होंने सहायक शिक्षिका अंजना दत्ता को स्कूल का प्रभार नहीं सौंपा है.
डीइओ ने जारी की कर दी है चिठ्ठी
16 अगस्त 2013 को ज्ञापांक संख्या 1951 के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक शर्मा ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरोजनी रोजलीन के स्थानांतरण के बाद स्नातकोत्तर और बीएड की योग्यता के आधार पर श्रीमती दत्ता को स्कूल के संचालन और दैनिक कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया है.
परंतु श्री झा श्रीमती दत्ता को प्रभार नहीं सौंप रहे हैं. बल्कि वह इस आदेश के खिलाफ कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र ठाकुर और जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक शर्मा के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
मुझे नहीं मिली है चिठ्ठी : झा
इधर श्री झा से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से आयी चिठ्ठी प्राप्त नहीं हुई है. अगर उन्हें चिठ्ठी प्राप्त होती है तो वे श्रीमती दत्ता को प्रभार सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि जब सरोजनी रोजलीन विरमित हुईं थीं तो स्कूल के वरीय शिक्षक होने के नाते उन्हें वह प्रभार सौंप कर गयी थीं.
इसके कारण प्रभार में हूं. उन्होंने कहा कि अभी तक वरीय पदाधिकारी के कार्यालय से प्रभार सौंपने से संबंधित चिठ्ठी नहीं मिली है. अगर नियमत: इस तरह की चिठ्ठी मिलती है तो वे प्रभार सौंप देंगे. ऐसा करने में उन्हें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी.