गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बराज कॉलोनी में स्थित त्रिवेणी इंजीकोनर्स प्राइवेट लिमिटेड (टीइपीएल) नामक ठेका कंपनी के कैंप में बुधवार दोपहर करीब एक बजे पिस्तौल की नोक पर अपराधियों ने धाव बोलकर 1. 35 लाख रुपये लूट लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी कैंप में पहुंचे थे.
सभी का चेहरा गमछा से ढका था. तीनों लुटेरों ने कैंप कार्यालय में साप्ताहिक मजदूरी और बालू आपूर्तिकर्ताओं को वेतन भुगतान कर रहे कंपनी के कैशियर बीएन मित्र को पिस्तौल सटा कर रुपये से भरे बैग लूट कर फरार हो गये. कैशियर ने विरोध किया, तो बट से उसे मारा भी. सभी लुटेरे बाइक से बराज डैम होते हुए जादूगोड़ा की ओर भागे. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस जादूगोड़ा सड़क में तलाशी अभियान चलाते हुए जादूगोड़ा तक गयी, परंतु कुछ पता नहीं चला.