Advertisement
मुसाबनी के युवक की भूटान में हादसे में मौत
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित तिरिलडीह गांव के युवक रोबिन दास मार्डी (21) की भूटान में काम के दौरान एक दुर्घटना में मौत हो गयी. रोबिन भूटान के जल विद्युत परियोजना में काम करने डेढ़ माह पूर्व गया था. 18 मार्च को सुरंग बनाने के दौरान उसके ऊपर चट्टान गिर गया, […]
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित तिरिलडीह गांव के युवक रोबिन दास मार्डी (21) की भूटान में काम के दौरान एक दुर्घटना में मौत हो गयी. रोबिन भूटान के जल विद्युत परियोजना में काम करने डेढ़ माह पूर्व गया था.
18 मार्च को सुरंग बनाने के दौरान उसके ऊपर चट्टान गिर गया, जिससे दब कर उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. उसके परिवार वालों को 18 मार्च की शाम छह बजे दूरभाष से घटना की जानकारी मिली. इसके बाद परिवार के साथ गांव में मातम छा गया. वाहन से शव उसके गांव परलाया जा रहा है. परिवार वाले शव की प्रतीक्षा में है. समाचार लिखे जाने तक युवक का शव गांव नहीं पहुंचा था.
रोबिन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.
उसके पिता सिदो मार्डी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रोबिन अपनी इंटर की पढ़ाई छोड़ कर मजदूरी करने के लिए भूटान गया था. रोबिन की मां की पूर्व में ही मौत हो गयी है. रोबिन की मौत की खबर पाकर उसके पिता, बड़े पिता हरि मार्डी, दादी कुइली मार्डी तथा मायनो का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement