27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.70 लाख किमी की यात्रा पूरी

नशा मुक्ति के लिए अमन शांति साइकिल यात्रा पर निकला घाटशिला : नशा मुक्ति के लिए बंगलुरू से अमन शांति साइकिल यात्रा परएचिकतिरूपति से निकले 52 वर्षीय अमनदीप सिंह खालसा एक लाख 70 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद मंगलवार की सुबह घाटशिला पहुंचे. उन्होंने यात्रा के दौरान पांच साइकिल, 22 टायर और पांच टयूब […]

नशा मुक्ति के लिए अमन शांति साइकिल यात्रा पर निकला

घाटशिला : नशा मुक्ति के लिए बंगलुरू से अमन शांति साइकिल यात्रा परएचिकतिरूपति से निकले 52 वर्षीय अमनदीप सिंह खालसा एक लाख 70 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद मंगलवार की सुबह घाटशिला पहुंचे. उन्होंने यात्रा के दौरान पांच साइकिल, 22 टायर और पांच टयूब बदल चुके हैं.

श्री सिंह ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत मामा राम रेड्डी की नशे से मौत के बाद शुरू हुई. वे चाहते हैं कि कोई भी नशा करे, गुटखा, बीड़ी, शराब समेत अन्य नशीली पदार्थ का कोई सेवन करे.

वे इस अभियान के रूप में सफल बनाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि एक अगस्त 2008 से उन्होंने बंगलुरू से अमन शांति साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा की समाप्ति 2013 में होगी. इस यात्रा के दौरान वे तमिलनाडु, पांडीचेरी, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू काश्मीर, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे बीए उत्तीर्ण हैं.

एटीएम में इस यात्रा को पूरा करने के लिए एक लाख रुपये डाला था, परंतु यात्रा के दौरान एटीएम गुम हो गया. वे जहां भी जाते हैं, लोग उनके अभियान से खुश होकर उनकी सहायता में जुट जाते हैं.

अब लोगों की मदद से यह अभियान पूरा होने को है. घाटशिला के फुलडुंगरी में चाय पीने के बाद वे मऊभंडार गुरुद्वारा चले गये. श्री सिंह ने कहा कि वे कल तक गुरुद्वारा में रहेंगे. इसके बाद ओड़िशा के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें