गालूडीह : घाटशिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रामचंद्र सोरेन ने बताया कि घाटशिला के पूर्व एसडीओ संदीप बख्शी की रिपोर्ट पर ही घाटशिला प्रखंड के कई सरकारी और पारा चिकित्सकों का पिछले चार-पांच माह से वेतन भुगतान रूका हुआ है.
उन्होंने बताया कि एसडीओ ने अपनी रिपोर्ट में यह जिक्र किया था कि इस प्रखंड के अधिकांश सरकारी और पारा चिकित्सक डय़ूटी पर जाने के बजाय गायब रहते हैं. इसी रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त और सिविल सजर्न ने वेतन पर रोक लगा दिया है.
डॉ सोरेन ने बताया कि गालूडीह के पारा चिकित्सक डॉ मोहन सिंह, घाटशिला की डॉ रिता कुमारी, खड़ियाकोलोनी अस्पताल की डॉ स्वेता सहाय, घाटशिला की सरकारी चिकित्सक डॉ सरिता कुमारी का पिछले चार-पांच माह से वेतन का भुगतान पूरी तरह बंद है.